अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
बहुत ही गरीब परिवार में मछवारे के घर जन्में कलाम सर का जन्म 15 अक्टूबर 1931 तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम में हुआ था ꫰ इनके पिता नाव के पेशेवर थे ꫰
कलाम सर के पूरे नाम में इनका पूरा परिवार जुडा़ हुआ मिलता है जैसे -
A ए०- AVUL अवुल (परदादा)
P पी०- पाकिर (दादा)
J जे०- जैनुलाबदीन (पापा)
अब्दुल कलाम यानी स्वयं का नाम
कलाम सर किसी भी कार्य को मेहनत ,लगन और पूरी ईमानदारी से करते थे ꫰
बताते चले भारत देश का पहला राकेट 18-18 घन्टे काम करके अपने मिशन मे सफलता के साथ सन 1963 में पहला राकेट उडा़या गया
जो कलाम सर के भगीदारी से पूर्ण हुआ था ꫰
एक बार मंच से कलाम सर सभी विद्यार्थीयों को सम्बोधित कर रहे थे तो एक विद्यार्थी कलाम सर से पूछता है कि सफल होने के क्या सूत्र है ,कलाम सर कहते है कि सफल होने के चार सूत्र है इन्हे अपने जीवन में उतार लो आप सभी सफल हो जाओगे ꫰
अनमोल वचन
1- अपनी जबरजस्त एम (Great Aim)बनाओ.
2-अपने अन्दर एम के बारे में पूरी नालेज इकठ्ठा करो꫰
3- हद से ज्यादा मेहनत करो खुद को पसीने से डुबा दो꫰
4 खुद पर ज्यादा से ज्यादा विश्वास रखो (यानी कोई भी परेशानी हो हार ना मानो ꫰
कलाम सर कहते है -
सपने वो नही होते जो हमारी नींद में आते है ,सपने तो वो होते है जो हमे नींद नही आने देते है꫰
आप अपना भविष्य नही बदल सकते लेकिन अपनी आदते अवश्य बदल सकते है और याद रखे आपकी आदते निश्चचित ही एक दिन आपका भविष्य बदल देगी ꫰
जब हम असफल होते है तभी हमे यह अहसास होता है कि संसाधन हमारे पास हमेसा होते है बस हमे खोजने और आगे बढने की आवश्यकता होती है ꫰
एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के बराबर होता है ꫰
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित निष्ठावान होना पड़ेगा꫰
कलाम सर ने लिखा की -
भगवान ने हमारे मस्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां दी है
ईश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती हैं ꫰
पहाड़ की चोटी पर जिंदगी का तजुर्बा नहीं मिलता, तजुर्बा तो पहाड़ की चोटी पर चढ़ने और उतरने पर मिलता है꫰
कोई शख्स कितना भी छोटा क्यों ना हो उसे हौसला नहीं छोड़ना चाहिए मुश्किलें जिंदगी का हिस्सा है और तकलीफे कामयाबी की सच्चाई है꫰
कलाम सर कहते हैं
खुदा ने यह वादा तो नहीं किया कि आसमान हमेशा नीला ही रहेगा जिंदगी भर फूलों भरी राहे ही मिलेगी ,
खुदा ने वादा तो नहीं किया सूरज होगा तो बादल नहीं होंगे खुशी होगी तो दर्द नहीं होगा यह जिंदगी की सच्चाई है कि अगर हम एक साँस लेंगे तो एक साँस छोड़ने ही पड़ेगी꫰
संदेश..
कलाम सर ने विशेष रूप से युवाओं को एक संदेश दिया है-
कि युवा अलग तरह से सोचने का साहस रखें, कुछ नया करने का साहस रखें,अनजाने रास्ते पर चलने का साहस रखें, असंभव को खोजने का साहस रखें꫰
नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते हैं उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है
बिखरी जुल्फों वाले ने ऐसे किया कमाल
भारत को शक्ति दे कर मचा दिया धमाल
दोस्तों यह कुछ लाइनें थी अब्दुल कलाम सर की उन्होंने हम सबको अनेकों एक प्रेरणादायक बातें कहीं हैं जिनको मैं जीवन में उतार कर धन्य हो सकता हूं
ऐसे ही लेखक प्रेरणादायक लोगों से जुड़ने के लिए हम आप हम से जुड़े रहें हम फिर लौट आएंगे एक नए लेखक की स्टोरी के साथ
अमन के तारे को सलाम करते हुए कहना चाहता हूँ ꫰
न हिंदू चाहिए न मुसलमान चाहिए मुझे तो कलाम सर सा एक इंसान चाहिए /
आप मुझसे जुड़ने के लिए इन वेबसाइटों पर जा सकते हैं /
Mo.9721336203
आप सभी को धन्यवाद
🌹🙌😘🌹🌼👏🌹🌻
Hello
जवाब देंहटाएंJay hind 🇮🇳🇮🇳
जवाब देंहटाएंjai hind😊🌹👏
हटाएंबहुत बहुत धन्यवाद आपके इस सुझाव से हमें प्रसन्नता हुई है आपके द्वारा हमें मिला फीडबैक हमारे लिए सौभाग्य की बात है....
आप हमारी सभी पोस्ट को अवश्य देखें अपने दोस्तों को भी भेजें...