छठ महापर्व की सच्ची कहानी
भारत के उत्तर प्रदेश, राजस्थान व बिहार राज्य में बड़ी धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया जाने वाला यह छठ पूजा व्रत त्यौहार हिन्दू पंचांग के कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से सप्तमी तक चलता है जिसमें आमतौर से भगवान सूर्यदेव की पूजा की जाती है यह पूजा अपनी अपनी मनोकाना पूर्ति के लिए की जाती है जिसमें पुत्ररत्न प्राप्ति की काफी महानता मानी जाती है छठि तिथि को मनाया जाने वाला यह त्यौहार सूर्य देव की बहन छठ देवी के नाम से विख्यात है ।छठ पूजा कथा व व्रत की महानता --
दीपावली की जगमग व भैय्या दूज के प्यार भरे त्यौहार के बाद यह व्रत छठ को रखा जाता है यह त्यौहार सूर्य की उपासना के साथ छठी मैय्या की आरधना आस्था के प्रति चार दिनों तक चलती है ।छठ पूजा की कथा कई शास्त्रो से अलग अलग आधार व अलग अलग वर्णनो में मिली है जैसे महाभारत, रामायण
*आइये देखते है कुछ कहानियों की महानता-
एक प्राचीन लोक कथा रामचरित मानस के लंका काण्ड से प्रस्तुति मिलती है जिसमें भगवान राम द्वारा लंका पर बिजय प्राप्त करने के पश्चात रामराज्य के स्थापना दिवस पर कार्तिक के शुक्ल पक्ष षष्ठी के दिन सीता माता व भगवान राम ने उपवास रखकर भगवान सूर्य देव की आरधना, पूजा की और छठ माता से आशीर्वाद प्राप्त किया
*महादानी कर्ण --
एक मान्यता के अनुसार महाभारत की कथा दानवीर कर्ण से जुड़ी है जिसमें मान्यता है कि सबसे पहले भगवान सूर्य की पूजा कर्ण ने सुरु की , कर्ण भगवान सूर्य का पुत्र होने के साथ साथ परमभक्त था वह प्रत्येक दिन प्रात:स्नान करके अपने कमर तक जल में खड़े होकर भगवान सूर्य को जल अर्पण कर पूजा करता था इसी कारणवश वह दानवीर कर्ण के साथ-साथ महान योध्दा कहलाया गया ।
अलग-अलग राज्यों में अपनी अपनी रीति रिवाज अनुसार पूजा पाठ किया जाता है जैसे कुछ जगह सूर्योदय से पहले जगकर एक साफ सुथरा पवित्र स्थान पर जाकर पूजा विधि अनुसार पूजा की जाती है जिसमें फल फूल आरती सामग्री पान बतासे मिठाई के साथ साथ खीर पूड़ी सम्मलित की जाती है इस दिन भक्त जन हर्षोउल्लास के साथ व्रत रखकर पूजा करते है माता छठ देवी से अपनी मनोकामना पूर्ती की फरियाद करते है
तथा अपनी श्रद्धा अनुसार दान पुण्य करते है ।
*****************************************
आप सभी को एक बार फिर से छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं आपके ऊपर भगवान सूर्य देव व छठ माता की कृपा बरसती रहे!
*धन्यवाद*
Saurabh maurya
9721336203
*********************************
बहुत बहुत धन्यवाद आपके इस सुझाव से हमें प्रसन्नता हुई है आपके द्वारा हमें मिला फीडबैक हमारे लिए सौभाग्य की बात है....
आप हमारी सभी पोस्ट को अवश्य देखें अपने दोस्तों को भी भेजें...