भारतीय जनता पार्टी का विस्तार
नवनिर्मित पार्टियों में से एक रहने वाली भारतीय जनता पार्टी 1980 के बाद जनता पार्टी के विघटन के रूप में जानी जाती है इसे जनसंघ का दूसरा रूप माना जाता है अटल बिहारी बाजपेई जी को इस पार्टी का प्रथम अध्यक्ष बनाया गया भाजपा भारत का एक प्रमुख राजनीतिक दल है | प्राथमिक सदस्यता के अनुसार यह दुनिया का सबसे बड़ा दल है |जिसके दल अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डाजी है तथा इस पार्टी के महासचिव -श्री राम माधव , कैलाश विजय वर्गीय ,भूपेन्द्र यादव ,अरुण सिंह ,रामशंकर कठेरिया जी है|
बी०जे० पी० के संसदीय दल अध्यक्ष व लोकसभा नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी है | राज्यसभा नेता थावरचंद गहलोत जी है भारतीय जनता पार्टी का गठन 6 अप्रेल 1980 में किया गया जिसका मुख्य मुख्यालय 6A,दीनदयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली -110002 में है इस पार्टी का मुख्य गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन माना जाता है |
वर्तमान में लोकसभा सीटो की संख्या 543 सदस्य तथा 2 नामांकित है | राज्यसभा में 233 सदस्य तथा 12 नामांकित है इस पार्टी की मुख्य विचार धारा हिन्दूराष्ट्र ,राष्ट्रवाद ,आर्थिक उदारिकरण ,अखण्ड मानवतावाद है इस पार्टी का लोकप्रिय माना जाने वाला रंग भगवा रंग है जिसका चुनाव निशान कमल है इस पार्टी की मुख्य युवा साखा का नाम भारतीय जनता युवा मोर्चा है |
सन 1975 में जब प्रधानमंत्री इन्द्रागांधी के द्वारा देश में आपातकालीन लागू कर दिया गया तब जनसंघ ने इसका व्यापक विरोध किया जिससे देश भर में हजारो कार्यकर्ताओ को जेल में डाल दिया गया | 1977 में आपातकाल ख़तम होकर आम चुनाव हुआ तब उस चुनाव में जनसंघ का भारतीय लोक दल समाजवादी पार्टी में विलय होकर जनता पार्टी का निर्माण किया गया और इश्क प्रमुख उदेश्य इंद्रागाँधी को हराना था |
बाबरीढांचा विध्वंश तथा हिंदुत्व आन्दोलन
अटल विहारी जी उदारवादी रणनीति अभियान में असफल होने के बाद पूरी पार्टी ने हिंदुत्व और हिन्दू कटटरवाद का पूर्ण रूप से कट्टरता का पालन करने के लिए निर्णय लिया | तब 1984 में आडवाणी जी को पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और उनके नेत्रवत्व में भाजपा राम जन्म भूमि के अभियान की विश्वास भरी आवाज बनाई गयी |1980 के दशक में विश्व हिन्दू परिषद ने अयोध्या में बाबरी ढांचा के स्थान पर भगवन राम के मंदिर का निर्माण के उदेश्य से आन्दोलन चलाया गया
इस आन्दोलन का मुख्य मुख्य आधार रामजन्म भूमि थी क्योकि उस बाबरी मस्जिद के स्थान पर भगवान् राम का जन्म स्थान माना जाता है इस स्थान में बने मंदिर को तोड़ कर मुग़ल बादशाह बाबर ने अपनी बाबरी मश्जिद का जबरन निर्माण निर्माण किया था | मंदिर निर्माण के इस अभियान में जुड़ने के लिए जनसमूह में रथ यात्रा निकाली गयी जिसमे विशाल जनसमूह इकठ्ठा हुआ जिसमे कुछ दंगे भी हुए दंगा होने के कारण विहार सरकार द्वारा आडवानी को गिरफ्तार करलिया गया
लेकिन संघ परिवार और कार्यसेवको व सभी कार्यकरता जन समूह के साथ अयोध्या पहुँच गये गये तथा पहुच कर बाबरी ढांचे पर हमला कर दिया बाबरी ढांचे के विध्वंश में अर्ध सैनिक बल से घ्माशन हुआ जिसमे कई कार्य सेवक मारे गये तब भाजपा ने अपने चुनाव में अपनी शक्ति और तेज की और 120 सीटो पर विजय प्राप्त की |
आज भारतीय जनता पार्टी अपनी बहुमत सरकार बनाकर सबके दिलो में राज करती है 2014 में श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी ने प्रधान मंत्री की सपथ ग्रहण की तथा २०१९ में दुबारा जीत हाशिल करके प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया | प्रधान मंत्री जी ने अपने कार्यकाल में कई योजनाओ को आरंभ किया |
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेट करके अवश्य बताये ..
बहुत बहुत धन्यवाद आपके इस सुझाव से हमें प्रसन्नता हुई है आपके द्वारा हमें मिला फीडबैक हमारे लिए सौभाग्य की बात है....
आप हमारी सभी पोस्ट को अवश्य देखें अपने दोस्तों को भी भेजें...