निर्णय हुआ है आज ,ताज चढ़ेगा किसके सर |
निंगाहे टिकी थी सबकी ,जनता के फैसले पर ||
उत्तर प्रदेश में होने वाले सात चरणों में चुनाव का निर्णय हो चूका है मतदान की सम्पूर्ण गिनती पूरी हो चुकी है विजय प्राप्त करने वाले प्रत्याशी अपनी जीत का जश्न मना रहे है |
चुनाव 2022
आज आप सभी को हम अपने क्षेत्र में आने वाले जनपदों के आने वाले परिणाम के बारे में बताते है तो सबसे पहले आपको ले चलते है एल० एम० पि० यानि लखीमपुर खीरी
जहा एक तरफ तिकोनिया में होने वाला कांड वायरल होकर मंत्री के बेटे को कारागार में भेजकर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर सवाल उठाये जा रहे थे वन्ही दूसरी तरफ इतिहास रचने वाली लखीमपुर की सभी सीटो पे जीत हाशिल करने वाली बाते भी खूब सामने आ रही थी किन्तु इतिहास को दुबारा दोहरा पाना भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य सबसे बड़ा माना जाने लगा तिकोनिया में होने वाली घटना से विपछ का बोलबाला तो हो गया साथ ही विपक्ष ने अपने प्रत्याशी भी खूब सोच समझ कर चुनावी मैदान में उतारे |
तीसरे चरण में होने वाले इस चुनाव में पक्ष विपक्ष ने अपनी पूरी मेहनत से मतदान करवाने में मदद की सबको जागरूक भी किया |
चुनाव का परिणाम आज 10\03\2022 को आना था मतगड़ना पूरी करली गयी है निर्वाचन आयोग से मिलने वाली जानकारी के अनुसार आओ लखीमपुर की 8 सीटो में विजय प्राप्त करने वाले प्रत्यशियों को जाने
जनपद लखीमपुर खीरी -
लखीमपुर खीरी में इस बार 2022 में पुनः इतिहास रचा जा चूका है विधानसभा में इस जनपद से आने वाली सभी 8 सीटो पर भारतीय जनता पार्टी को विजय हाशिल हुई है आईये बताते है कहा से कौन विजयी हुआ है तो
1 लखीमपुर सदर - लखीमपुर से पुनः विधायक योगेश वर्मा जी विजयी बनाये गये है ये अपने विपक्षी से 20578 वोटों से जीत हाशिल कर ली है
2-धौरहरा - धौरहरा से से विनोद शंकर अवस्थी जी अपने विपक्षी से 24610 वोटों से आगे निकल कर विजय हाशिल की है
3-गोला - गोला से अरविन्द गिरी 29294 वोटों से विजय प्राप्त की है |
4- कस्ता - कस्ता से सौरभ सिंह उर्फ़ सोनू ने 13817 वोटों से विजय प्राप्त किया है
5- मोहम्मदी - मोहम्मदी से लोकेन्द्र प्रताप सिंह 4871 वोटों से जीत हासिल की है
6-निघासन - निघासन की सीट खतरे में बताई जा रही थी एसा लगता था ये सीट जीत पाना बहुत मुश्किल का काम bjp के लिए है लेकिन निघासन से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य शशांक वर्मा भरी मतों 41009 से विजय श्री प्राप्त की है |
7-पलिया - पलिया से पुनः रोमी साहनी को उनके किये गये अच्छे कार्यो के कारण विधायक बनाया गया इनकी जीत 38129 मतों से हुई है
8- श्री- नगर - श्रीनगर से श्रीमती मंजू त्यागी जी ने 17608 से जीत हाशिल की है ये भी पुनः विधायक बनाई गयी है |
कुल मिलकर लखीमपुर खीरी में आने वाली 8 सीटे भारतीय जनता पार्टी को मिली है | जबकि समाजवादी पार्टी ने जबरजस्त टक्कर लि है |
आओ अब आगे बढ़ते है अगला जनपद -
सीतापुर की सभी सीटे --
सीतापुर की सभी 9 विधान सभा सीटें है जिनमे 8 सीटें भारतीय जनता पार्टी को तथा एक समाजवादी पार्टी को मिली है आईये जाने जीते हुए प्रत्याशी
1 सीतापुर सदर - सीतापुर सदर से BJP के राकेश राठोर जी जीते है |
2- बिसवां - बीसवां से निर्मल वर्मा जी जीते है जो BJP के है
3-हरगांव - हरगांव से सुरेश राही जी जीते है ये भी BJP के ही है पूर्व भी विधयक थे पुनः बनाये गये
4- लहरपुर - लहरपुर सीट अनिल कुमार वर्मा जी को मिली है जो समाजवादी पार्टी से थे ये सीट BJP हार गयी
5-महोली - महोली सीट BJP को मिली इनके वधायक शशांक त्रिवेदी जी बनाये गये
6- मिश्रिख - मिश्रिख सीट रामकृष्ण भार्गव को मिली जो BJP से थे
7-महमूदाबाद - महमूदाबाद से आशा मौर्य जी विधायक बनी जो BJP से थी
8- सेवता - सेवता से ज्ञान तिवारी पुनः विधायक बनाये गये जो BJP से थे
9-सिधौली - सिधौली से मनीष रावत जी जीत गये ये भी BJP के विधायक बनाये गये |
कुछ मुख्य बात ----
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 2022 में पुनः एक लाख से अधिक वोटों से विजयी बनाये गये वन्ही केशव प्रशाद मौर्य जी इस बार अपनी सीट को खोते नजर आये है
भारतीय जनता पार्टी - को 273 सीटें मिली है जो पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के पर्याप्त है |
समाजवादी पार्टी को 125 सीटे मिली है
कांग्रेश सरकार को 2 सीटे मिली है
बहुजन समाज पार्टी को 1 तथा 2 सीटें अन्य को मिली है |
----------------धन्यवाद --------------
समाजवादी पार्टी को जानने के लिए टच को TUCH करे
भारतीय जनता पार्टी को जानने के लिए टच को TUCH करे
Thank you
जवाब देंहटाएंJai ho
जवाब देंहटाएंSundar
जवाब देंहटाएंAb to ho gya chunav
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद आपके इस सुझाव से हमें प्रसन्नता हुई है आपके द्वारा हमें मिला फीडबैक हमारे लिए सौभाग्य की बात है....
आप हमारी सभी पोस्ट को अवश्य देखें अपने दोस्तों को भी भेजें...