बुलडोजर Bulldozer

 उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद बुलडोजर शब्द काफी फेमस हो गया है दरअसल इसका प्रयोग कई प्रकार के कामों में लिया जाने लगा है  आओ इसे विस्तार से जाने -   

बुलडोजर का इतिहास

भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी बुलडोजर का प्रयोग अलग-अलग काम में लिया जाता है इसका निर्माण अमेरिका के जाने-माने अविष्कारक इक्वेटर बेजमीर होल्ट ने सन 1904 में किया था इसे अलग-अलग डिजाइन में बनाया गया जब इसका प्रयोग अधिक किया जाने लगा तो यह मशीन हर बार अपडेट की जाने लगी बुलडोजर अन्य कई नामों से जानी जाती है|

इसका भारत में निर्माण जे०सी०बी० कंपनी ने किया है जो आज के समय में अलग-अलग कंपनियों ने इस मशीन का निर्माण करना शुरू कर दिया जे०सी०बी०  द्वारा बनाई गई मशीन भारत में कुछ लोग बुलडोजर के नाम से जानते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे घोड़ा गाड़ी वह जे० सी० बी०  मशीन भी कहते हैं जबकि इसका सही नाम बैकडो लोडर है|

बुलडोजर इतनी ठोस व मशीनी पूर्जों से बनाई जाती है कि बड़े-बड़े पहाड़ वा बड़े-बड़े पेड़ भी उखाड़कर दूसरी जगह रख सकते हैं व पहाड़ काट सकते हैं बुलडोजर निर्माण के पीछे का रहस्य ही है बड़ी-बड़ी बाधाओं को हटा देना व काट डालना|


www.kklsaurabh.com/

कैसा दिखता है बुलडोजर

वैसे तो आपकी नजर कहीं ना कहीं जरूर पड़ी होगी इस मशीन पर क्योंकि आज के जमाने में इसका प्रयोग अधिक मात्रा में किया जाता है यह मशीन पीले रंग से पेंट की जाती है जिस पर बड़ा-बड़ा अपनी अलग-अलग कंपनियों का नाम पड़ा होता है जैसे JCB, यह पीले रंग से इसलिए पेंट होता है ताकि दूर से ही इस पर सबकी नजर पड़ जाए यह काफी बड़ी मशीन है साथ ही भारी भी है इस मशीन में ट्रैक्टर की तरह चार पहिया लगी होती है जिससे पहिया काफी बड़ी और दोपहिया छोटी होती है यह मशीन दोनों तरफ चल सकती है इस मशीन में एक भारी ब्लेड लगी होती है जिससे बराबर भी किया जाता है साथ ही पीछे की तरफ हाथी की सूंड जैसे हिस्से में ब्लेड  लगी होती है जिससे यह काफी प्रयोग में लाई जाती है|

बुलडोजर का प्रयोग

जैसा कि हम पहले ही कई बार बता चुके हैं यह काफी यूज़फुल मशीन है इनके प्रयोग विभिन्न कार्यों में किया जाता है जैसे-
1- सड़क निर्माण:-
बुलडोजर मशीन का उपयोग सबसे ज्यादा सड़क निर्माण के समय में किया जाता है जैसे सड़क में आने वाले पेड़ को अखाड़ा जाना, सड़क में आने वाली चट्टानों को तोड़ना व सड़क के किनारे नाले की खुदाई करना सड़क निर्माण में पत्थरों का तोड़ फैलाना इत्यादि कार्य जो सड़क बनाने में किए जाते है सड़क बनाने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयोग में आता है यह बुलडोजर|

2- आंधी तूफ़ान:-

बुलडोजर मशीन सड़क बनाने के प्रयोग के साथ साथ आंधी तूफान में भी अहम भूमिका निभाती है कई बार तेज चक्रवाती हवाओं में बड़े-बड़े पेड़ सड़क पर गिर जाते अथवा मकानों पर गिर जाते हैं जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है तब बुलडोजर मशीन के प्रयोग से सड़क पर बड़े पेड़ों को तुरंत हटाने के काम में यह बुलडोजर मशीन अहम भूमिका निभाती है|

3- वाहनों के प्रयोग में

बुलडोजर मशीन मोटर मशीन के भी काम आकर कई बार वरदान साबित हो चुकी है जब भारी वाहन जैसे ट्रक बस इलेक्ट्रॉनिक वाहन ट्रेन के डिब्बे अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाते हैं तो बुलडोजर उन्हें पुनः निकालने के लिए खाई झरने जैसे खतरनाक स्थान के किनारे से उन्हें निकालने का अच्छा करतब दिखाती है जिससे यह मशीन वाहनों के प्रयोग में भी आती है|

4-मिल कारखानों के प्रयोग में

आज के जमाने में विज्ञान बहुत ही तरक्की कर चुका है जिसके कारण किसी भी कार्य को करने के लिए ज्यादा समय किसी के पास नहीं रह गया है आज के समय में मिल कारखानों में भी भारी भरकम वस्तुएं उठाने के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया जाता है जिसे गन्ना मिल में गन्ने को बहुत बड़े चरखी में डालने के लिए बुलडोजर मशीन का प्रयोग किया जाता है जिससे बहुत कम समय में बड़े-बड़े ट्रक गन्ने से खाली कर लिए जाते हैं जिससे समय की बचत भी होती है और काम भी जल्दी हो जाता है इसी प्रकार अलग-अलग मिल कारखानों में अलग-अलग प्रकार में यह मशीन काम में आती है|

5 - युद्ध के प्रयोग में 
बुलडोजर मशीन के अविष्कार के बाद इसे युद्धों में भारी भरकम अस्त्र शस्त्र एक स्थान से दूसरे स्थान पर को ले जाने में किया जाता था जिससे यह मशीन कयी बार युद्ध के प्रयोग आयी है और वरदान साबित हुई है|

बुलडोजर बाबा

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पुनः सरकार बनने के बाद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी ही नहीं अलग-अलग राज्यों में भी बुलडोजर बाबा के नाम से पहचाना जाने लगा है दरअसल बात यह कि उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी भ्रष्टाचार लूट डकैती इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि एक साधारण परिवार का जीना मुश्किल हो गया था||

कुछ माफिया अपने हेकड़ी सरकसी व दबंगई पर किसी के ऊपर अपना अधिकार जमा लेते थे फिर वसूली करते थे घर पर कब्जा जमीन पर कब्जा राह चलते लूट करना और मार डालना ऐसे ही क्रियाकलापों को मध्य नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में पुलिस प्रशासन को फटकार लगाकर एक बहुत बड़ा बदलाव करने को कहा पुलिस को पूरी तरह से गुंडागर्दी, भूमाफियाओं पर सख्ती से पेश आने के लिए बड़ी-बड़ी मीटिंग की| 

और सख्त निर्देश दिए की लूटपाट, गैंगेस्टर,भूमाफिया की संपत्ति को कब्जा करके उन्हें जेल जेल भेजा जाए तभी से उत्तर प्रदेश में जगह-जगह भूमाफिया, गैंगस्टर के मकान को बुलडोजर से गिरा कर उनकी सारी संपत्ति पर कब्जा किया जाने लगा और पूरे उत्तर प्रदेश में डंका बज गया साथ ही मान्यनीय  मुख्यमंत्री को बुलडोजर बाबा के नाम से जाना जाने लगा है |

बाबा का बुलडोजर एक्शन

के बाद एक के बाद एक नए एक्शन योगी सरकार ले रही है हाल ही में जुमे की नमाज के बाद कानपुर में कुछ उपद्रवी लोगों ने पुलिस व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया व राह चलते आम आदमी को पत्थर मारे जिसके कारण योगी आदित्यनाथ ने सभी पत्थरबाजों, उपद्रवियों को जेल भेज कर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया व बुलडोजर मशीन से घर भी गिरा दिए बुलडोजर बाबा के बुलडोजर पर विपक्ष भी तंज कसते हुए कई बार विवादित बयान दे चुका है व लगातार बुलडोजर के खिलाफ आवाज उठाने का काम भी किया है लेकिन योगी सरकार चाहती है कि आम आदमी सुकून से रह सके पर भूमाफिया ,गैंगेस्टर ,उपद्रवी सब जेल में हों..! 

नोट:- यह पोस्ट किसी भी प्रकार का विवाद प्रकट करने के लिए नहीं है कृपया इस पर अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें 
आप सभी को ये पोस्ट कैशी लगी हमें जरुर बताये मेरा ईमल - email 
आप मुझे facebook पे follow कर सकते है मेरा फेसबुक -  facebook 
मेरा wattsapp no .. 9721336203
मेरा contect us-C U

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

बहुत बहुत धन्यवाद आपके इस सुझाव से हमें प्रसन्नता हुई है आपके द्वारा हमें मिला फीडबैक हमारे लिए सौभाग्य की बात है....
आप हमारी सभी पोस्ट को अवश्य देखें अपने दोस्तों को भी भेजें...