राजू श्रीवास्तव की जीवनी Comedian Raju shrivastav

 उत्तर प्रदेश की सरजमी से जन्में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जो पूरी दुनिया में अपनी कलाकारी से मशहूर थे | जिन्हें भारत में हर जगह सम्मान मिला है कोई कितना भी डिप्रेशन में क्यों ना हो राजू श्रीवास्तव जी अपनी कलाकारी से मंत्रमुग्ध कर देते थे और हंसने के लिए मजबूर कर देते थे आओ इनके  बारे में विस्तार से जाने.. 

Raju shrivastav

जीवन परिचय

फिल्म जगत में हास्य कलाकारी की अलग ही छाप छोड़ने वाले कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव जी का जन्म भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में कानपुर जिले में 25 दिसंबर 1963 को मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था |

इनका वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है इन्हें राजू श्रीवास्तव, गजोधर भैया , राजू अन्य कई नामों से भी जाना जाता है|

इनके पिताजी का नाम श्री रमेशचंद्र श्रीवास्तव तथा इनकी माता का नाम सरस्वती है इनके पिता कवि थे और उन्हें बलई काका के नाम से जाना जाता था इनकी माता गृहणी थी |

इन्हें मिमिक्री (नकल करना) बखूबी आता था मिमिक्री से और अपनी कॉमेडी से सबके चेहरे पर मुस्कान ऐसे ला देते थे जैसे कोई इनकी जुबान पर जादू हो राजू श्रीवास्तव 3 अप्रैल 1993 में लखनऊ की शिखा यादव के साथ विवाह कर लिया था जिसके बाद उन्हें दो पुत्र रत्न प्राप्त हुए जिस में एक का नाम अंतरा तथा दूसरे का नाम आयुष्मान है|

फिल्मी करियर की शुरुआत व सफलता


राजू श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी से अपने गांव शहर क्षेत्र में इतना मशहूर थे कि उन्हें बड़े-बड़े कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाने लगा और धीरे-धीरे उनका सपना साकार होने लगा इन्हीं कार्यक्रमों से पहचान बढ़ती गई और उन्हें पहले छोटे पर्दे पर काम करने के लिए बुला लिया गया| और फिर बड़े पदों में भी काम मिलने लगा|
Raju shrivastav


राजू श्रीवास्तव जी को फिल्म इंडस्ट्री ने पहले छोटे-छोटे रोल करने को दिए जिससे उनकी पहचान और बढ़ती चली गई और सब के दिलों में राजू श्रीवास्तव छाने लग गए|सबसे पहले तेजाब फिल्म में काम करने का मौका मिला था 1988 में आई फिल्म तेजाब सुपरहिट निकली थी जिसमें राजू श्रीवास्तव को बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला था |


पहली फिल्म की सफलता के बाद राजू श्रीवास्तव को अन्य कई फिल्मों में भी भाग लेने के लिए पसंद कर लिया गया जिसके बाद मैंने प्यार किया, बाजीगर ,अभय ,मिस्टर आजाद, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, मैं प्रेम दीवानी हूं, विद्यार्थी"द पावर ऑफ स्टूडेंट, वाह तेरा क्या कहना, बांबे टू गोवा, बारूद बिग ब्रदर, फिरंगी, टॉयलेट एक प्रेम कथा इत्यादि फिल्मों में काम करने का मौका मिला|

राजू श्रीवास्तव बडे़ -बडे़ स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, नसरुद्दीन शाह, गोविंदा, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल इत्यादि बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके है|
 

अवार्ड:-

फिल्म कैरियर में काम करते-करते इन्हें बड़े-बड़े शो में बुलाया जाने लगा जैसे सन 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हुआ जहां पर अपने मजाकिया अंदाज से हास्य कलाकार के रूप में प्रसिद्ध हो गए|और टाइलेंट शो में सेकेंड रनर-अप पूरा किया|

सन 2009 में रियलिटी शो बिग बॉस में आने का मौका मिला जिसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसी सुप्रसिद्ध सीरियल में काम करने का मौका मिल गया|

अपनी सफलता के लिए टैलेंटेड द ग्रेट लाफ्टर चैलेंज में दूसरी बार भाग लिया और जीत हासिल की जिसमे ` किंग ऑफ कॉमेडी' का खिताब मिल गया |

अवार्ड जीतने के बाद राजू श्रीवास्तव `द कपिल शर्मा शो कामेडी नाइट' तथा सन 2013 में नच बलिए सीजन 6 में अपनी पत्नी के साथ नजर आये और दर्शकों को खूब हंसाया और मंत्रमुग्ध कर दिया |
Raju shrivastav image


राजू श्रीवास्तव का राजनीति में प्रवेश होना:-

राजू श्रीवास्तव का राजनीति में प्रवेश समाजवादी पार्टी 2014 के चुनाव में हुआ था समाजवादी पार्टी ने कानपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए राजू श्रीवास्तव जी को माननीय अखिलेश यादव ने टिकट दिया था लेकिन राजू श्रीवास्तव ने चुनाव न लड़कर पार्टी को टिकट वापस कर दिया था| 

राजू श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी का टिकट वापस करके नरेंद्र मोदी से इतना प्रभावित हुए की भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली और स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बन गए

राजनीतिक क्षेत्र में राजू श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में शामिल थे |

पाकिस्तान से चेतावनी:- 

 राजू श्रीवास्तव जी को पाकिस्तान से चेतावनी भी मिल चुकी है कहा जाता है एक समय पाकिस्तान से कयी फोन आये और चेतावनी दी गई कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर चुटकुले सुनाना बंद करदे नहीं तो अंजाम बुरा होगा|

स्वास्थ्य अपडेट 

भारत के मशहूर हास्य कलाकार अब नहीं रहे आज से लगभग कई दिन पहले दिल्ली के कल्ट जिम में 10 अगस्त 2022 को ट्रेडमिल व्यायाम करते समय राजू जी को दिल का दौरा पड़ गया था जिसके बाद से वे एम्स में भर्ती हो गये थे भर्ती होने के उपरांत उनका एंजीओप्लास्टी भी किया गया |

दिल्ली के एम्स हास्पिटल में भर्ती होने के पश्चात् से ही उनसे मिलने के लिए लम्बी कतार लगना शुरू हो गयी अस्पताल में पत्नी शिखा के बाद बड़ी-2 हस्तियों पहुंचने लगी जैसे अमिताभ बच्चन जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ,,,, राजनाथसिंह सिंह इत्यादि लोग! 

लम्बी भीड़ होने के बाद डाक्टर ने राजू श्रीवास्तव जी से मिलने पर पाबंदी लगा दी थी |

राजू श्रीवास्तव 41 दिनों से वेंटिलेटर पर थे उन्हें बार बार 100 डिग्री बुखार आ जाता था  जो डाक्टरों की बड़ी मशक्कत के बाद ठीक कर दिया जाता था किन्तु आज दिनाँक 21/09/2022 समय 10 बजे सुबह बड़ी दुखद सूचना मिली कि सभी डाक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद भी राजू श्रीवास्तव जी को बचाया नहीं जा सका | राजू श्रीवास्तव जी के निधन उपरांत पूरी फिल्म इन्डस्ट्री व भारत में शोक की लहर है शोशल साइट पे भी आज स्व० कामेडियन राजू श्रीवास्तव हैज टैग बने हुए हैं|
इन्हीं शब्दों के साथ कामेडियन राजू श्रीवास्तव को विनम्र श्रद्धांजलि-भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.. 







एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

बहुत बहुत धन्यवाद आपके इस सुझाव से हमें प्रसन्नता हुई है आपके द्वारा हमें मिला फीडबैक हमारे लिए सौभाग्य की बात है....
आप हमारी सभी पोस्ट को अवश्य देखें अपने दोस्तों को भी भेजें...