हिन्दी वाले खान सर Biography Khansir

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु,गुरु देवो महेश्वरा|

गुरु साक्षात, परम ब्रह्म,तस्मै श्री गुरुवे नमः||

हमारे भारत में भारत रत्न डॉ०ए०पी०जे०अब्दुल कलाम की ही तरह देश में देश का नाम रोशन करने वाले खान सर हर शिक्षण संस्थान, शिक्षकों व विद्यार्थियों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है अपने समाजिक कार्य, शैक्षिक योग्यता से बहुचर्चित खान सर हर सोसलमिडिया पे फेमस है |

Khan sir patna


खान सर का जीवन परिचय

शोशल मीडिया व अपनी कुशलताओं से बहु-प्रसिद्ध शिक्षक खान सर का जन्म दिसम्बर1993 में उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद गोरखपुर में हुआ था एन का पूरा नाम फैजल खान है इनके पिता एक सेना अधिकारी थे जो वर्तमान समय में सेवानिवृत्त हो गये हैं इनकी माता ग्रहणी हैं खान सर बचपन से ही पुस्तकों के अध्ययन में रुचि रखते थे |

वैसे तो खान सर मुस्लिम धर्म से हैं लेकिन उन्हें गुरु का वह दर्जा प्राप्त है जो सभी धर्मों से सर्वोपरि है खान सर का मानना है कि धर्म कोई नहीं होता है एक धर्म होता है वह है इंसानियत का धर्म... जो आज कल इंसानों में कम नजर आती है|

खान सर का जन्म तो गोरखपुर में हुआ था लेकिन वे अब पटना बिहार के मूल निवासी हो चुके हैं इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा B.sc और M.Sc इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है साथ ही NDA परिक्षा भी पास की है ये पेशे से मशहूर शिक्षक है तथा Khan GS Research Center के निदेशक है |

कैसे प्रसिद्ध हुए खान सर 

मध्यमवर्गीय परिवार से जन्में खान सर आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे लेकिन किसी कारण वश आर्मी में भर्ती नहीं हो सके तब खान सर देश की सेवा के लिए आफलाइन बच्चों को बहुत कम फीस पर शिक्षा प्रदान करने लगे.. 
Khan GS


खान सर के पढा़ने वाले अन्दाज ने बच्चों को इस तरह मोहित कर लिया कि शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की कतारें लगना शुरू हो गयी और खान सर अच्छे शिक्षक के रूप में प्रसिद्ध हो गये |

खान सर ने यह प्रण कर लिया था देश में देश की सेवा करनी ही करनी है आर्मी में ज्वाइन ना सही एक शिक्षक के रूप में हम देश की सेवा करेंगे तथा उन सभी गरीब विद्यार्थियों को कम से कम फीस में शिक्षा देंगे जो किसी कारणवश उच्च शिक्षा से वंचित है|

कोविड के समय में सभी शिक्षण संस्थान जब बन्द हो गये हर जगह लाकडाउन लग गया तब आनलाइन पढाई पर जोर दिया गया ... खान सर ने भी शोशल साइट पर मुफ़्त शिक्षा का अध्ययन करवाना प्रारंभ कर दिया और देखते ही देखते खान सर के करोड़ों फैन हो गये खान सर एक प्रसिद्ध शिक्षक के रूप में वायरल हो गये|

खान सर वर्तमान समय में भी आफलाइन क्लास चलाते है जिसमें 5000 विद्यार्थी शिक्षा गृहण करते है आनलाइन क्लास व आफलाइन क्लास से कयी विद्यार्थी अपनी मंजिल प्राप्त कर चुके हैं और बड़े-2 पदों पर विराजमान है|

खान सर के आनलाइन प्लेटफार्म 

इन्टरनेट की दुनिया में यूट्यूब से भला कौन अनजान है तो आपको बताते चले कि खान सर अपनी आनलाइन क्लास यूट्यूब के चैनल Khan GS Research Center पे चलाते हैं जहाँ पर लगभग 18 मिलियन सब्सक्राइबर्स है|

खान सर आनलाइन क्लास के वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करते हैं खान सर की इंस्टाग्राम आईडी Khansirpatna के नाम से है इसपर 163k फ्लोवर है 

खान सर फेसबुक प्लेटफार्म पे भी उपस्थित है जहाँ पर अपनी आनलाइन क्लास की वीडियो डालते है इस प्लेटफार्म पर भी करोड़ों फोलोवर्स है फेसबुक आईडी भी Khan GS research center के नाम से है 

खान सर का अपना एक एजूकेशन एप्प है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इस एप्प का नाम है Khan sir Education Mobail app इस एप्प पर बहुत अच्छे व सस्ते कोर्स उपलब्ध है इस एप्प के करोड़ों डाऊनलोड हो चुके है|

खान सर का सेन्टर

खान सर अपनी पढाई पूरी करके देश की सेवा करने का जिम्मा
बहुत ही ईमानदारी से उठाया है उन्होंने आज तक किसी भी बच्चे से जाति धर्म भेदभाव नहीं पूछा है और न ही ऊंच नीच का दर्जा देखा है उनके द्वारा दी जा रही शिक्षा सबके लिए है समान है|

खान सर ने पटना बिहार आकर अपनी मेहनत से एक बहुत बड़ा शिक्षण संस्थान खोला जहाँ पर करीब 5000 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं जिसे हम सब Khansir GS research center के नाम से जानते हैं इसी सेन्टर पर एक बहुत बड़ा पुस्तकालय भी है जहाँ पर बहुत कम पैसों पर कोर्स उपलब्ध कराये जाते हैं|

खान सर हिन्दी वाले


खान सर की सम्पत्ति

खान सर शोशल साइट पर बहुत मशहूर शिक्षक इनकी आफलाइन कोचिंग से लगभग एक माह में 2 लाख से लेकर 5 लाख तक कमाई हो जाती है आनलाइन कमाई की जानकारी प्राप्त नहीं है इनकी कुल सम्पत्ति 2 करोड़ के टर्न ओवर में है

खान सर का सम्पर्क सूत्र

खान सर से सम्पर्क करने के सोशल मीडिया पर सेवा उपलब्ध है ही लेकिन जानकारी मिली है खान सर से के अपने कुछ नम्बर है जिन्हें आप डायल कर सकते हैं मो० +91 8877918018 या +91 8757354880 इनका पता है किसान गोल्ड स्टोर, साईं मन्दिर, मुस्लापुर पटना बिहार 80006 .. 

खान सर को धमकी 

खान सर के इंटरव्यू से पता चला कि उनको भी किसी के द्वारा जान से मारने की धमकी मिली थी उनके सेंटर पर बम विस्फोट भी किया गया जिसमें खान सर बाल-बाल बच गए लेकिन उन्हें सभी विद्यार्थियों का सहयोग है कहते हैं जो ऊपर थोड़ा सा भी उठ जाता है तो उन्हें गिराने के लिए लोग पीछे पड़ जाते हैं
खानसर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था|

प्रश्नोत्तरी

(1) खान सर का जन्म कब और कहां हुआ था? 
खान का जन्म दिसंबर 1993 में गोरखपुर जिला उत्तर प्रदेश राज्य भारत में हुआ था |

(2) खान सर हिंदू है या मुस्लिम? 
न हिंदू बताया है न मुसलमान बताया है खान सर ने खुद को इंसान बताया है |

(3) खान सर का रियल नाम क्या है? 
खान सर का रियल नाम फैजल खान है|

(4) खान सर कितना कमाते हैं? 
खान सर हर महीने 2 लाख से 5 लाख प्रति माह कमाते हैं

(5) खान सर के पास कितने विद्यार्थी पढ़ते हैं? 
खान सर के पास आफलाइन 5000 विद्यार्थी पढते है जबकी आनलाइन 1 करोड़ से अधिक बच्चे पढ़ते है|

(6) खान सर क्यों प्रसिद्ध है? 
खान सर अपने पढ़ाने के अन्दाज से पसन्द है|

(7) खान सर का एप्प कौन सा है? 
खान सर का अपना एक एप्प है जिसका नाम KHAN SIR OFFICIAL है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है|

आप भी को यह पोस्ट पसंद हो तो Comment करें अब आप को किसके बारे जानकारी दें...   धन्यवाद🙏💕

अन्य पोस्ट पढ़े





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.