गौतम अडानी का हिंदी में जीवन परिचय Biography Gautam Adani in Rich Man

 जानेंगे:-  अडानी कौन है, गौतम अडानी की जीवनी,परिचय,कुल संपत्ति शिक्षा, बिजनेस, सफलता,अडानी का घर अडानी की कम्पनियां

अपनी मेहनत से सफल होने वाले गौतम अडानी दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं यह दुनिया के द्वितीय धनी व्यक्ति रहे हैं

भारत के अरबपतियों व उद्योगपतियों में गिने जाने वाले गौतम शांतिलाल अडानी, अडानी समूह के संस्थापक अध्यक्ष हैं और इनकी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी अहमदाबाद भारत के गुजरात राज्य में है.. |

गौतम अडानी जी की धर्मपत्नी अडानी फाउंडेशन की देखरेख करती हैं जिनका नाम प्रीति अडानी है ये अडानी फाउंडेशन समाज की सेवा में तत्पर रहता है  |

दुनिया के कोने-कोने में धनी व्यक्ति के नाम से छाए गौतम अदानी जीके बारे में और जानने का प्रयास करते हैं और देखते हैं इनका जीवन सारांश... 


जीवन परिचय गौतम अडानी:-

अदानी ग्रुप के संस्थापक श्री गौतम अडानी जी का जन्म 24 जून सन 1962 में भारत देश के गुजरात राज्य में अहमदाबाद शहर में हुआ था उनका पूरा नाम गौतम शांतिलाल अडानी है ये जैन धर्म के बनिया बिरादरी में आते हैं इन्होंने सेढ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय में शिक्षा प्रारंभ की तथा गुजरात विश्वविद्यालय में वाणिज्य स्नातक की पढ़ाई की है..|

इनकी लंबाई 5 फिट 6 इंच है ये सावले रंग में हैं तथा अडानी समूह के संस्थापक व अध्यक्ष हैं इनकी संपत्ति लगभग 90.1 अरब डॉलर आंकी गयी है इनका विवाह प्रीति अडानी जी से हुआ था जो अडानी जी के द्वारा बनाया गया अडानी फाउन्डेशन की देख रेख करती हैं..|

अडानी कौन हैं..? 

सात भाई बहनों समेत अडानी परिवार में अडानी नाम से सर्व विख्यात गौतम अडानी भारत के अरबपति व उद्योगपति विश्व के दूसरे धनी व्यक्ति हैं जो हाल ही में आए शेयर मार्केट की गिरावट से नीचे स्तर पर पहुंच गए हैंंहैंं

गौतम अडानी जी का परिवार

गौतम अडानी जी के पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी है तथा माता का नाम शांता है गौतम अडानी जी के साथ भाई बहन हैं पत्नी का नाम प्रीति अडानी है इनके दो पुत्रों का नाम करण अदानी तथा जीत अदानी है..|

गौतम अडानी के बिजनेस की सफलता :-

सफलता हर किसी को बड़ी मेहनत और लगन से मिलती है जैसे कि आज हम गौतम अडानी के बिजनेस की सफलता के बारे में जानेंगे
  • कपड़ा व्यवसाय से डायमंड बोकरेस की स्थापना
गौतम अडानी जी अपने पिताजी के साथ कपड़ा व्यापार करते थे जिसमें गौतम जी को कोई दिलचस्पी नहीं थी जिससे कपड़ा व्यवसाय छोड़कर वह मुंबई में बड़े डायमंड स्टोर में नौकरी शुरू कर दी जिसके बाद वे दो-तीन वर्ष तक वही मेहनत की और अंत में सन 1980 में डायमंड ब्रोकरेज स्टोर की स्थापना की.. 
  • पाली विनाइल क्लोराइड (PVC) के निर्यात में भाई का निमन्त्रण:-
एक शुरुआत से सफलता के द्वार खुलने लगते हैं कुछ ऐसा ही गौतम अडानी जी के साथ हुआ सन 1981 में गौतम अडानी जी के भाई मनसुख भाई अदानी के एक प्लास्टिक इकाई को खरीदी जिससे गौतम अडानी जी को साझेदार बना लिया जिसके बाद गौतम अडानी के व्यापार में वैश्विक व्यापार का द्वार खोल लिया.. 
  • अडानी होल्डिंग एक्सपोर्ट्स की स्थापना.. 
सन 1985 में गौतम अडानी ने अपने अडानी समूह का विस्तार करना प्रारंभ किया जिनमें लघु उद्योग प्राथमिक पालीमार का बिजनेस शुरू कर दिया सन 1988 में एक्सपोर्ट्स की शुरुआत की जिसमें कृषि,विद्युत संबंधी वस्तुएं बनाई जाने लगी... 

90 दशक के बड़े टारगेट में गौतम अडानी

गौतम अडानी ने 1950 के दशक में भारत के आर्थिक उदारीकरण की नीतियों में कृषि उत्पादों, धातु वस्तुओं, वस्त्रों के उत्पाद के लिए अपना व्यापार फैलाना शुरू किया तथा 1994 में शासकीय मुद्रा पोर्ट का अनुबंध मिला

 जिसके बाद सन् 1995 में APSJE की स्थापना की और अडानी की प्राइवेट कंपनी सबसे बड़ी multi-port ऑपरेटर में बदल गयी जो 210 मिलियन टर्न के कार्यों को संभालने की क्षमता रखती है

अडानी जी का योगदान बिजली के उत्पादक को बढ़ाने में

सन 1996 में गौतम अडानी जी ने अपना कारोबार बिजली के क्षेत्र में प्रारंभ किया और अपने समूह द्वारा सबसे बड़े बिजली प्लांट की स्थापना की ऐसा माना जाता है की अडानी जी के द्वारा बनाया गया थर्मल पावर प्लांट में 4620 मेगा वाट बिजली उत्पादक की जाती है जो भारत में सबसे बड़ा उत्पादक केंद्र है

सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी सौर उर्जा बोली

2009 से 2012 के बीच ऑस्ट्रेलिया में एबाॅट पाइंट पोर्ट का अधिग्रहण करने के बाद सन 2020 में सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के, द्वारा सबसे बड़ी बोली में हिस्सा लिया यह बोली दुनिया की सबसे बड़ी बोली 6 बिलीयन डॉलर की थी हिस्सा लेने के बाद इस गोली को जीतकर सोलर सेल माड्यूल तैयार किया गया.. |

कोविड काल में गौतम अडानी का समाज के प्रति सहयोग

हाल ही में बीते एक महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया तो अडानी फाउंडेशन के अध्यक्ष गौतम अडानी ने समाज को मदद करने के लिए 100 करोड़ रुपए का योगदान दिया अदानी फाउंडेशन गुजरात के साथ साथ महाराष्ट्र
राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश साथ ही ओडिशा राज्य में संचालित है.. 

कहा जाता है कि हमारे गौतम अडानी जी ने समाज के प्रति चार क्षेत्रों में मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं |
  • शिक्षा
  • ग्रामीण विकास
  • चिकित्सक सहायता
  • धर्म के प्रति धर्माथ पहलपहलपहलपहल
Gautam adaani

गौतम अडानी जी पर अटैक व उनका अपहरण

कहा जाता है गैगेस्टर बदमाश कुछ लोगों ने सन 1998 में गौतम अडानी को बंधक बना लिया था तथा फिरौती मांग कर चुनौती दी थी कि अगर मुझे पैसे नहीं मिले तो जान से मार देंगे लेकिन जब बंदूकों को पैसे मिल गए तो अडानी जी को रिहा कर दिया था

कुछ समय बाद गौतम अडानी को मुम्बई के ताज होटल में आतंकियों के हमले का सामना करना पड़ा कड़ी मशक्कत व मेहनत के बाद अदानी जी को निकाला गया था

अडानी जी से जुड़े कुछ विवाद

  1. सन 1990 में बदमाश व्यापारी केतन पोरख के साथ मिली भगत करके उत्तरार्द्ध में मनी लॉन्ड्रिंग करने का लगा जिसपर बड़ा विवाद हुआ तथा जांच टीमें बिठाई गयी ं.. 
  2. सन 1999 में अंडरवर्ल्ड डान को 3 करोड़ की फिरोती देने का आरोप लगाया गया इस घटना की चर्चा रातों रात सुर्खियों में आ गयी किन्तु इसकी पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं है..
  3. गौतम अडानी जी को 2002 में दिल्ली की पुलिस ने हिरासत में ले लिया था सम्भवतः उन पर जाली नोट के धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था|
  4. एक बार ऐसा भी आरोप लगा कि कहा जाता है कि अडानी जी के ऊपर के कुछ लोगों ने यह आरोप लगाया कि सन 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अडानी जी ने नरेंद्र मोदी जी की मदद की और उनसे लाभ उठाया है रैलियों में भाग लिया है.. 

गौतम अडानी जी की सम्पत्ति:-

प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ऐसा माना जाता है कि 9 जून सन 2021 तक गौतम अडानी के परिवार की कुल संपत्ति 78.6बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है जो भारतीय रुपयों में इसे 56,89,196,900.00 आंका गया था.. 
लेकिन हाल ही में कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई जिससे लगभग 62.3 बिलियन डॉलर रह गई जो भारतीय रूपयों में 4.62 अरब मानी गई है, थी.. |

प्रश्नोत्तरी

गौतम अडानी का जन्म कब और कहां हुआ? 
गौतम अडानी का जन्म 24 जून सन 1962 में भारत देश के गुजरात राज्य में अहमदाबाद शहर में हुआ था|

गौतम अडानी का धर्म क्या है? 

गौतम अदानी जी का जैन धर्म है यह बनिया बिरादरी के हैं|

अडानी  ग्रुप की सहायक कंपनियां कौन है? 
गौतम अडानी की सहायक कंपनियां है अडानी ग्रीन एनर्जी 
अडानी होटल तथा अडानी ट्रांसमिशन |

गौतम अडानी किस चीज का बिजनेस करते हैं? 
अडानी समूह कोयला व्यापार, कोयला खनन, डायमण्ड, तेल गैस, बंदरगाहों, मल्टीमाडल, पावर प्लांट, बिजली आदि का बिजनेस करते हैं.. |

गौतम अडानी की कुल संपत्ति 2023

सितंबर 2022 के अनुसार इनकी कुल संपत्ति 155 अरब डॉलर थी जो दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे इस दुनिया के किंतु हाल ही में यह नीचे पायदान पर पहुंच गए हैं|

गौतम अडानी कहां के हैं? 
गौतम अडानी जी भारत के गुजरात राज्य में अहमदाबाद के नवरंगपुरा से हैं

गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में कितने नंबर पर हैं? 
गौतम अडानी 17 मार्च 2023 के अनुसार 12 नंबर पर हैं. जबकि ये दुनिया के सबसे धनी ब्यक्तियों  में दो नम्बर पर थे किन्तु शेयर बाजार गिरने से ये अब सबसे निचले पायदान पर पहुँच कर 12 नम्बर पर हो गये हैं.. |

गौतम अडानी की शेयर प्राइस क्या है? 
17 मार्च 2023 के अनुसार गौतम अदानी का शेयर प्राइस
1,874.00INR है जो बढ़ता और घटता रहता है.. |

अन्य पढ़े





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.