भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कल दिनांक 30/12/2023 को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयर पोर्ट को पुनः नव विकसित होने पर तथा अयोध्या धाम जक्शन को विकसित होने पर उसका उद्घाटन करने पहुंचे।
भगवान श्रीराम चन्द्र जी के मन्दिर का निरीक्षण करने का कार्य स्वयं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सौंपा गया है तथा आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में एक भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना तय हुआ ।
भारत के प्रधानमंत्री जी ने एयरपोर्ट पहुंचने के बाद रोड शो करना प्रारम्भ किया अयोध्या में प्रधानमंत्री जी के रोड शो में स्वागत हेतु भारी जन सैलाब उपस्थित हुआ प्रधानमंत्री जी को देखकर अयोध्या वासियों ने श्रीराम जी के जय कारों के साथ पुष्प वर्षा की इस पर प्रधानमंत्री जी ने सभी जनता को हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री जी ने रोड शो करने के उपरांत अयोध्या जक्शन का उद्घाटन किया तथा कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जिनमें 2 अमृत भारत ट्रेनें तथा 6 वन्दे भारत एक्स्प्रेस थी इस अवसर पर अयोध्या वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री के नारे लगते नजर आये।
प्रधानमंत्री मोदी जी अयोध्या में अपने सम्बोधन में सबसे पहले कहा "सियावर रामचंद्र की जय" फिर कहा आज ही के दिन 1943 में नेता जी सुभाषचंद्र बोस जी ने अंडमान में झण्डा फहराकर भारत की आजादी का जयघोष किया था आजादी के आन्दोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर , आज हम आजादी के अमृत काल को आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी ने काशी विश्वनाथ की चर्चा करते हुए कहा विकास को विरासत से संजोकर भारत को विकसित बनायेंगे त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि के नाम से बने अयोध्या धाम के इस एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री को धन्य होने का अनुभव कराये गा।
प्रधानमंत्री जी ने अपील में क्या कहा?
प्रधानमंत्री जी ने राम भक्तों से अपील करते हुए कहा अब वो दिन दूर नहीं जब आपको अयोध्या आकर प्रभु श्रीराम के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा लेकिन मेरे राम भक्तों आने वाली 22 जनवरी 2023 को अयोध्या न आये इस दिन अयोध्या में भारी भरकम भीड़ होगी भगवान श्री राम की मूर्तियों का प्राणप्रतिष्ठा हो जाने के उपरांत 23 के बाद आप सभी देशवासियों के लिए अयोध्या आना ठीक रहेगा आप सब मन्दिर के नियमानुसार हो रहे कार्यों में सहयोग करें तथा आने वाली 22 जनवरी को दिपावली मनाएं क्यों कि प्रभु श्रीराम 22 को फिर से अयोध्या लौटेंगे।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कुछ लोग कहते हैं मोदी की क्या गारन्टी है मैं आपको बताना चाहता हूँ मोदी जो कहता उसे करने के लिए जीवन खपा देता है दिन रात एक कर देता है प्रभु श्रीराम के चरणों में प्रणाम, सियावर रामचंद्र की जय, भारत माता की जय।
आप सभी को कैसी लगी मोदी की गारंटी अवश्य बताएं।
बहुत बहुत धन्यवाद आपके इस सुझाव से हमें प्रसन्नता हुई है आपके द्वारा हमें मिला फीडबैक हमारे लिए सौभाग्य की बात है....
आप हमारी सभी पोस्ट को अवश्य देखें अपने दोस्तों को भी भेजें...