सिम कार्ड का फर्जीवाड़ा होगा खत्म

साइबर फ्रॉड पर सरकार का संज्ञान नये नियम पर जियो के नये प्लान

1 जुलाई 2024 के बाद दूरसंचार विभाग ने नए अपडेट करते हुए कई नियम बदले हैं इससे साइबर अपराध जैसे मामले कम होने की पूर्ण संभावना है तो एक-एक करके पहले जानेंगे दूरसंचार विभाग के द्वारा किए गए बदलाव तथा सरकार की शक्ति से होने वाले लाभ तथा नुकसान तो शुरू करते हैं। 


आपको सबसे पहले जानने की जरूरत है दूरसंचार द्वारा क्या-क्या बदलाव किए गए हैं तो आपको बता दें:-
1- अब आप अपने आधार पर या अपनी आईडी पर केवल       09 सिम कार्ड निकाल सकते हैं। 
2- अब फर्जी सिम कार्ड खरीदने तथा बेचने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
3- आपके फोन या कॉल करते समय आपका नाम तथा पता सही दिखाई देगा आपका आधार पर जो होगा वही दिखाई देगा अब आप अपना नाम बदल नहीं सकते हैं जानकारी छिपा नहीं सकते हैं। 

4- अब आप किसी की कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते हैं अगर बिना अनुमति के आप कॉल रिकॉर्डिंग करते हैं तो 10 साल की सजावट भारी जुर्माना या दोनों का भुगतान करना पड़ सकता हैं। 

JIO ने बढ़ा दी रिचार्ज की फीस 


आज तक आपके अनुसार महंगा लगने वाला रिचार्ज अब और महंगा हो गया है आज दिनांक 27.6.2024 तक 28 दिन का रिचार्ज कुछ इस तरह था। 
सबसे छोटा रिचार्ज 155 जो जियो फोन का था 2GB 28 दिन तक चलता था वह अब 189 का हो गया है
वही 209 का रिचार्ज अब 249 रुपए का हो गया है

तथा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला प्लान 239 अब 299 का हो गया है जैसे आप 239 का रिचार्ज करने डेढ़ जीबी डाटा 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉल पाते थे वही अब 299 के रिचार्ज पर डेढ़ जीबी डाटा 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉल के साथ पाएंगे आप दिए गए ऊपर चित्र को देखकर समझ सकते हैं कि कितना रिचार्ज महंगा हुआ है

अब तक की बढ़ोतरी से पता चलता है कि जियो ने अब अगले रिचार्ज प्लान में 25% तक बढ़ोतरी कर दी है आपको क्या लगता है रिचार्ज की फीस बढ़ाने चाहिए थी यह टॉपिक आपको कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं। 

मेरा यूट्यूब चैनल @kklsaurabh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.