भाजपा खोजे जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश में भाजपा को कम शींटे मिलने की वजह क्या है? कौन है जिम्मेदार

बदलने लगे हैं बोल, पहचान के लिए                    पता लगाया जाये अनजान के लिए                      हार का जिम्मा किसी एक के सर क्यों                  हार हुई है शायद विश्वास, टिकट, बुलडोजर या संविधान के लिए

योगी आदित्यनाथ मोदी जी केशव प्रसाद मौर्य

राजनीति की दुनिया में भारतीय जनता पार्टी में आपसी वार्तालाप शुरू हो गए हैं मुद्दा यह निकाला जा रहा है की 2024 में हुए लोकसभा चुनाव मैं भाजपा को इतनी कम सिम क्यों मिली उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर हर का सामना क्यों करना पड़ा

 हार व जीत का श्रेय किसको? 

उत्तर प्रदेश में भाजपा को कम शीटें मिलने का श्रेय केवल माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को नहीं दिया जा सकता है क्योंकि 2014 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर उत्तर प्रदेश से मिलने वाली सीटों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दिया गया था  तथा 2019 में दोबारा जीत का श्रेय श्री प्रधानमंत्री जी को दिया गया  अब 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में अगर कम शीटें मिलती हैं तो इसका श्रेय भी प्रधानमंत्री जी को जाता है हां कुछ गलतियां जरूर हुई है  जो विचार करने योग्य हैं

क्या कमी है हार कारण क्या है? 

हाल ही में भाजपा द्वारा  की गई बैठक के बाद न जाने कितनी अनर्गल बातें शुरू कर दी गई है कोई कहता है उत्तर प्रदेश में योगी के बुलडोजर के कारण कम शीटें मिली हैं तो कोई कहता है नेताओं की  नेतागिरी थाने मैं वह अन्य अधिकारियों के सामने नहीं चलने दी गई है जिससे जनता नाराज है जबकि अभी तक किसी की नजर महंगाई ,बेरोजगारी ,शिक्षा ,स्वास्थ्य ,छुट्टा पशु ,किसानों की आत्महत्या ,पुलिस भ्रष्टाचार आदि चीजों पर नहीं पहुंची है 

आपका जवाब क्या है? 

आपके अनुसार उत्तर प्रदेश में भाजपा को इतनी कम सीटों का सामना क्यों करना पड़ा क्या माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी कुर्सी के लिए निशाना लगा रहे हैं या फिर योगी आदित्यनाथ द्वारा बताए गए कारण सही है  कमेंट करके अवश्य बताएं क्या पोस्ट अपनी फेसबुक इंस्टाग्राम द्वारा या अन्य सोशल मीडिया द्वारा दोस्तों को भेजने की कृपा करें। 

यूट्यूब पर देखने के लिए यूट्यूब पर kklsaurabh.com सर्च करें मेरे चैनल parichaykaro पर आ जायेंगे। 
धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.