कितनी अद्भुत लोकप्रियता होगी ऐसे वीर में... राष्ट्रीय गीत Independence Special

 कितनी अदभुत लोकप्रियता होगी ऐसे वीर में गीत.. 

कितनी अदभुत लोकप्रियता होगी ऐसे वीर में, 

देश के लिए गोली खाना लिख ले जो तकदीर में । 

देश भक्त



1- मां की ममता भूल के अपनी मातृभूमि पर अड़ जाये, 

   कैसा होगा वीर जो हंसते-हंसते सूली चढ़ जाए।

   किन बलिदानों ने अपनी-2 गर्दन रखदी शमशीर में,

   कितनी अदभुत लोकप्रियता होगी ऐसे वीर में, 


2- कौन हमें भटकने आया धर्म द्वेष के नाम पर

    मंदिर मस्जिद और शिवालय पाप पुण्य के धाम पर

   फिर से बांध न पाओगे भारत को अब जंजीर मे

   कितनी अदभुत लोकप्रियता होगी ऐसे वीर में, । 


3- आजादी के शुभ अवसर पर फिर से याद दिला दूँ क्या

   थे भगत सिंह, आजाद और टीपू सुल्तान दिखा दूं क्या

   हिंदू मुस्लिम सिख इसाई शामिल है इस तस्वीर में.. 

   कितनी अदभुत लोकप्रियता होगी ऐसे वीर में, 


4- हम सबको अधिकार मिला है संविधान की ओर से

    तुम प्रसन्न हो अल्लाह से तो हम प्रसन्न चितचोर से

    दोनों रूप मिलेंगे तुमको देखो बस रघुवीर में, 

    कितनी अदभुत लोकप्रियता होगी ऐसे वीर में, 


कितनी अदभुत लोकप्रियता होगी ऐसे वीर में, 

देश के लिए गोली खाना लिख ले जो तकदीर में । 


आप सभी लोगों को इस गीत को पढ़ने पर जो आनंद मिला है कमेंट करके बताएं अगर गलतियां हो तो अवश्य बताएं अगर आप यह गीत वीडियो पर देखना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें

कितनी अद्भुत लोकप्रिय.. गीत का वीडियो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.