गुजरात के साबरमती जेल में बंद लाॅरेंस विश्नोई के नाम पर ना जाने कितनी झूठी अफवाहें फैला दी गयी है हाल ही में सलमान खान को धमकी मिलने के बाद लाॅरेंस विश्नोई बनाम सलमान का ट्रेंड चल पड़ा है तो आज हम जानेंगे लाॅरेंस विश्नोई के बारे में लाॅरेंस विश्नोई के नाम पर Google पर लोग क्या सर्च कर रहें हैं ?
कौन है लाॅरेंस विश्नोई?
गूगल पर लाॅरेंस विश्नोई कौन है सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है शोशल मीडिया पर सलमान और लाॅरेंस के बीच चल रही दुश्मनी के बाद हर कोई यह जानने का प्रयास कर रहा है कि लाॅरेंस विश्नोई कौन है आज के समयानुसार लाॅरेंस विश्नोई भारतीय गैंगस्टर है उसके गैंग में 700 सौ से अधिक लोग सामिल है लाॅरेंस विश्नोई का जन्म 12 फरवरी 1993 को दुतारावली गांव में हुआ था यह गांव पंजाब राज्य में आता है ।
लाॅरेंस विश्नोई का असली नाम क्या है?
लाॅरेंस विश्नोई के असली नाम की पहचान हेतु यह गूगल पर सबसे अधिक पूछा जा रहा है लाॅरेंस विश्नोई का असली नाम बलकरन बरार है लेकिन बिश्नोई समाज में जन्में बलकरन ने अपना नाम सबसे अधिक पहचान हेतु लाॅरेंस रखा अब बलकरन बरार को लाॅरेंस विश्नोई के नाम से हर कोई पहचान रहा है ।
लाॅरेंस विश्नोई का असली गोत्र क्या है?
लाॅरेंस विश्नोई के नाम पर चर्चा करते समय हर कोई उनके गोत्र को जानना चाहा है इसलिए Google पर यह भी सर्च किया जा रहा है कि लाॅरेंस विश्नोई का असली गोत्र क्या है लाॅरेंस विश्नोई का परिवार जट्ट विश्नोई समुदाय से आता है ये राहड़ गोत्र से आते है इनका गोत्र राहड़ है।
लाॅरेंस विश्नोई की जमानत कब होगी?
लाॅरेंस विश्नोई 2014 से कारागार में है उन पर जबरन वसूली , गैंगस्टर, हत्या जैसे गम्भीर आरोप है लाॅरेंस विश्नोई ने उनपर लगे आरोपो को गलत बताया है लाॅरेंस विश्नोई के अधिवक्ता ने बताया है कि कई मुकदमें होने के कारण Criminal History पर अदालत जमानत खारिज कर देती है लाॅरेंस विश्नोई की जमानत कब होगी जैसा टापिक Google पर ट्रेंड पर है ।
लाॅरेंस विश्नोई का फैमली बैकग्राउंड
लाॅरेंस विश्नोई के परिवार की जानकारी Google पर सर्च किया जा रहा है कि उनके पिता क्या करते हैं तो आपको बता दूं लाॅरेंस विश्नोई के पिता हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल थे कुछ समय तक नौकरी करने के पश्चात यह नौकरी छोड़कर 1997 से खेती बाडी का काम शुरू कर दिया था ।
लाॅरेंस विश्नोई गैंगस्टर कैसे बना ?
एक पुलिस कॉन्स्टेबल का लड़का कुख्यात अपराधी, गैंगस्टर कैसे बन गया जैसा प्रश्न Google search किया जा रहा है तो आपको बता दूं 2011 में विश्वविद्यालय में राजनीतिक दल में शामिल होने व चुनाव लड़ने पर लाॅरेंस विश्नोई की मुलाकात गोल्डी बराड से हुई इन दोनों की दोस्ती के बाद एक बड़े गैंग का उदय हो गया यह जानकारी शोशल मिडिया से मिली है लाॅरेंस विश्नोई के गैंगस्टर बनने का कारण स्पष्ट नहीं है ।
लाॅरेंस विश्नोई इस समय ट्रेंड पर क्यों है ?
लाॅरेंस विश्नोई इस समय इसलिए ट्रेंड पर है क्योंकि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लाॅरेंस गैंग ने ली है साथ ही सलमान खान को एक बाद एक जान से मारने की धमकी दी जा रही है 5 करोड़ की फिरौती मांगने के कारण लाॅरेंस गैंग ट्रेंड पर है सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से लाॅरेंस विश्नोई लगातार डान बनता दिखाई दे रहा है ।
बहुत बहुत धन्यवाद आपके इस सुझाव से हमें प्रसन्नता हुई है आपके द्वारा हमें मिला फीडबैक हमारे लिए सौभाग्य की बात है....
आप हमारी सभी पोस्ट को अवश्य देखें अपने दोस्तों को भी भेजें...