About us शशिकान्त

दर्शकों नमस्ते , 

शशिकांत

मेरा नाम शशिकांत मौर्य है मेरी उम्र 24 वर्ष से अधिक है मेरी शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन  कम्प्लीट है ये मेरा सौभाग्य है कि हमें भारत में जन्म मिला है और हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भारतीय है किन्तु हम समझते है हम अपने आप को भारतीय कहने के साथ साथ भारत के होने वाले महापुरुष, और उनके द्वारा किये गए महान कार्यो का वर्णन कर उनके मार्ग पर चलें तथा यह भी जानें कि उनके द्वारा रचित रीति रिवाज, पूजा पाठ, व्रत, धार्मिक स्थलों से हमें क्या लाभ है |

मैंने अपनी वैबसाइट kklsaurabh.com को 2021 में बनाई थी मै इस वेबसाइट से महापुरुषो के जीवन परिचय, अनमोल विचार, इतिहास ,सफलता के मंत्र, भारतीय त्यौहार ,एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के कठिन संघर्ष ,शिक्षा के आधार में आने वाले सभी प्रकार की कहानी, व धार्मिक स्थल  जैसी  पोस्ट को लिखता हूँ  तथा पोस्ट करता हूँ|

KKLsaurabh का विस्तार 

K.K.L का मतलब है किसने क्या लिखा है तथा saurabh मेरा बचपन का नाम है इस www.kklsaurabh.com पर सभी पोस्ट हिंदी मै है मैंने अपनी वैबसाइट bloger पर बनाई है एक नये ब्लोगेर होने के नाते हर रोज नए अपडेट के साथ सीखता हूँ और अपनी पोस्ट में सुधार करता आ रहा हूँ इस वैबसाइट पर कोई भ्रामक पोस्ट नहीं है और न ही किसी की कॉपी राइट नहीं है मै अपने निजी ज्ञान तथा नए रिवीजन के साथ नई पोस्ट लाता हूँ|

आप मुझे किसी भी प्रकार का सुझाव अथवा शिकायत करना
चाहते हैं तो आप मुझे shikantmaury24301@gmail.com ईमेल कर सकते है दे सकते है मै इसे गंभीरता से लेकर आपकी शिकायत अथवा शुझाव का अनुसरण करूँगा |

धन्यवाद :-

आप मेरी हर पोस्ट पढ़कर मुझे अपना सुझाव जरुर भेजे
आपका इन्तजार रहेगा..... आपका शशिकांत